Fani Cyclone Live: ओडिशा के पुरी से टकराया तूफान फेनी, 175 किमी/घंटे की रफ्तार से चल रही हैं हवाएं
चक्रवाती तूफान फैनी ओडिशा में पुरी के तट से टकरा गया है और विकराल रूप धारण कर लिया है। यह तूफ़ान करीब 245 किलोमीटर की रफ्तार से ओडिशा के गोपालपुर के तक से टकराया। प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाते हुए 11 लाख लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया है। लोगों को अपने घरों में ही रहने की सलाह दी गयी है।
#WATCH Odisha: Strong winds and rainfall hit Puri. #CycloneFani is expected to make a landfall in Puri district today. Visuals from near Puri Beach. pic.twitter.com/Wc9i851CNY
— ANI (@ANI) May 3, 2019
ओडिशा के 17 जिलों में फैनी तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही सभी स्कूल कॉलेज भी बंद कर दिए गए हैं। तूफ़ान के चलते पूरे ओडिशा में बिजली की सप्लाई को बंद कर दिया गया है। खुद ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक इस तूफ़ान पर पैनी नज़र बनाए हुए।
"India set to evacuate a million people as Cyclone Fani on path to hit the eastern coastline" #CycloneFani https://t.co/m2ng105Iea
— Alam Shaikh ® ™⚪ (@skalamz) May 3, 2019
बता दें यह 20 साल में ओडिशा से टकराने वाला सबसे खतरनाक तूफान है। 20 साल पहले भी इस तरह का तूफ़ान आ चुका है जिसमे 10 हज़ार लोगों की जान गयी थी।
#WATCH Visuals from coastal town of Digha in West Bengal as #CycloneFani is expected to make landfall in Odisha's Puri district by 11 am. According to the Met Dept, the impact of landfall process has begun. pic.twitter.com/R5iJY4vjGD
— ANI (@ANI) May 3, 2019
बीती रात से ही भुवनेश्वर से सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। वहीं रेलवे ने 200 से ज्यादा ट्रेन रद्द कर दी हैं। इसके अलावा कोलकाता एयरपोर्ट भी शुक्रवार सुबह 9:30 बजे से शनिवार शाम 6 बजे तक बंद रहेगा। इसके अलावा कोलकाता एयरपोर्ट भी शुक्रवार सुबह 9:30 बजे से शनिवार शाम 6 बजे तक बंद रहेगा।
#cyclonefani at #Puri Prayers for all pic.twitter.com/tnZAkHPBVx
— Lagnajita Dash (@lagnajitaJgd) May 3, 2019
हालात से निपटने के लिए भारतीय तटरक्षक बल (कोस्ट गार्ड) ने राहत और बचाव की 34 टीमों को तैनात कर दिया है। साथ ही 13 नेवी एयरक्राफ्ट भी अलर्ट पर कर दिए गए हैं। साथ ही 13 नेवी एयरक्राफ्ट भी अलर्ट पर कर दिए गए हैं।
Andhra Pradesh: Relief operation by NDRF (National Disaster Response Force) is underway in Kotturu Mandal of Srikakulam which received rain and experienced strong winds today. #CycloneFani has made a landfall in Odisha's Puri. (Pic source: NDRF) pic.twitter.com/gzTZUzWMHT
— ANI (@ANI) May 3, 2019
नेशनल डिजास्टर रिलीफ फोर्स NDRF का श्रीकाकुलम के कोट्टरू मंडल इलाके में राहत अभियान शुरू कर दी हैं।
MHA has operationalised Helpline Number 1938 for cyclone FANI.
— गृहमंत्री कार्यालय, HMO India (@HMOIndia) May 3, 2019
रेलवे ने यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं। गृह मंत्रालय ने भी फानी चक्रवात के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।