कभी ध्यान दिया : ट्रेन के हर एक हॉर्न का होता है अलग मतलब
क्या आप जानते हैं कि ट्रेन में बजाए जाने वाले होर्न का भी अलग मतलब होता है। रेलवे में 9 तरह के हॉर्न बजाए जाते हैं। आज हम आपको इस बारे में बताने जा रहा हैं।
एक शॉर्ट हॉर्न : इसका मतलब है ट्रेन यार्ड में आ गई है और उसकी सफाई का समय हो गया है।
दो शॉर्ट हॉर्न : इसका मतलब ट्रेन चलने के लिए तैयार है।
तीन शॉर्ट हॉर्न : इसका मतलब है कि लोको पायलट का कंट्रोल इंजन से छूट चुका है।
चार शॉर्ट हॉर्न : इसका मतलब है कि ट्रेन में तकनीकी खराबी आ चुकी है और ट्रेन आगे नहीं जा सकती है।
दो छोटे और एक बड़ा हॉर्न : ऐसा हॉर्न दो स्थिति में बजाया जाता है या तो किसी ने चेन पुलिंग की है या फिर गार्ड ने वैक्यूम प्रेशर ब्रेक लगाया है ।
लंबा बजने वाला हॉर्न : अगर ट्रेन लगातार हॉर्न बजा रही है तो इसका मतलब है कि वो प्लेटफॉर्म पर नहीं रुकेगी।
दो बार रुक–रुक कर बजने वाला हॉर्न : ये हॉर्न किसी क्रॉसिंग के करीब आने पर बजाया जाता है।
दो लंबे और एक छोटा हॉर्न : ऐसा हॉर्न तब बजाया जाता है जब ट्रेन अपना ट्रैक चेंज करती है।
छ: बार छोटे हॉर्न : ऐसा हॉर्न तब बजाया जाता है जब लोकोपायलट को किसी खतरे का आभास हो जाता है ।