तकनीकीMain Slide

कभी ध्यान दिया : ट्रेन के हर एक हॉर्न का होता है अलग मतलब

क्या आप जानते हैं कि ट्रेन में बजाए जाने वाले होर्न का भी अलग मतलब होता है। रेलवे में 9 तरह के हॉर्न बजाए जाते हैं। आज हम आपको इस बारे में बताने जा रहा हैं।

 

ट्रेन के हर एक हॉर्न का होता है अलग मतलब
ट्रेन के हर एक हॉर्न का होता है अलग मतलब । ( फोटो – गूगल )

एक शॉर्ट हॉर्न : इसका मतलब है ट्रेन यार्ड में आ गई है और उसकी सफाई का समय हो गया है।

दो शॉर्ट हॉर्न : इसका मतलब ट्रेन चलने के लिए तैयार है।

तीन शॉर्ट हॉर्न : इसका मतलब है कि लोको पायलट का कंट्रोल इंजन से छूट चुका है।

चार शॉर्ट हॉर्न : इसका मतलब है कि ट्रेन में तकनीकी खराबी आ चुकी है और ट्रेन आगे नहीं जा सकती है।

दो छोटे और एक बड़ा हॉर्न : ऐसा हॉर्न दो स्थिति में बजाया जाता है या तो किसी ने चेन पुलिंग की है या फिर गार्ड ने वैक्यूम प्रेशर ब्रेक लगाया है ।

लंबा बजने वाला हॉर्न : अगर ट्रेन लगातार हॉर्न बजा रही है तो इसका मतलब है कि वो प्लेटफॉर्म पर नहीं रुकेगी।

दो बार रुक–रुक कर बजने वाला हॉर्न : ये हॉर्न किसी क्रॉसिंग के करीब आने पर बजाया जाता है।

दो लंबे और एक छोटा हॉर्न : ऐसा हॉर्न तब बजाया जाता है जब ट्रेन अपना ट्रैक चेंज करती है।

छ: बार छोटे हॉर्न : ऐसा हॉर्न तब बजाया जाता है जब लोकोपायलट को किसी खतरे का आभास हो जाता है ।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close