WARNING : भयंकर तबाही के साए में देश , 24 घंटे में भारत से टकराने वाली है ये बड़ी आपदा
भारतीय मौसम विभाग के सूत्रों के मुताबिक फानी 43 सालों के बाद भारतीय समुद्री क्षेत्र से टकरा सकता है। यह अप्रैल में बनने वाला पहला चक्रवाती तूफान भी है। गर्मियों के दौरान इस तरह के चक्रवाती तूफान का आना बहुत कम देखा जाता है।
तूफान चेतावनी केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक वर्ष 1999 के सुपर साइक्लोन के बाद फानी सबसे खतरनाक चक्रवात माना है, जिसके 03 मई को दोपहर बाद जगन्नाथ पुरी से गुजरने की आशंका जताई गई है। इस दौरान हवा की रफ्तार 175-200 किलोमीटर प्रतिघंटे हो सकती है।
Cyclone FANI is about hit the east coast of India at 11:30 AM IST today. This is an extremely severe cyclone affecting coastal areas of Andhra Pradesh, Odisha and West Bengal. Citizens are requested to take utmost care /precaution and stay safe. #FANI #India
Source: IMD pic.twitter.com/ygwOvOIkHC— Dr. PM Dhakate (@paragenetics) May 2, 2019
भयंकर तूफान ‘फानी’ के शुक्रवार को ओडिशा के पुरी में दस्तक देने की खबरों के बाद राज्य में सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इसके साथ साथ एनडीआरएफ, ओडिशा आपदा त्वरित कार्रवाई बल टीमें संवेदनशील इलाकों में भेज दी गई हैं।
फानी को देखते हुए ओडिशा में तटीय जिलों में रह रहे लोगों को सुरक्षित इलाकों में पहुंचाने का काम ज़ोर पकड़ लिया है। नौसेना, भारतीय वायुसेना और तटरक्षक बल को इस बड़ी चुनौती से लड़ने के लिए तैनात कर दिया गया है।