Loksabha Election 2019 4th Phase Voting : 05:00 बजे तक देश में 50.60 प्रतिशत वोटिंग
लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण का मतदान सुबह 7 बजे से जारी हुआ और मतदान शाम 05:00 बजे तक 50.60 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी थी। लोगों ने भारी धूप के बावजूद मतदान में उत्साह दिखाया।
जहां एक तरफ महाराष्ट्र में कम मतदान की खबर सामने आई वहीं पश्चिम बंगाल में हिंसा होने के बावजूद खूब वोटिंग हुई। झारखंड, यूपी और बिहार के साथ साथ मध्य प्रदेश में भी बूथ के बाहर लाईनें लगी रही।
Mumbai: Reliance Industries Chairman Mukesh Ambani and his family after casting their votes at a polling booth at Villa Theresa High School on Peddar Road. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/jAsCfSQ3cB
— ANI (@ANI) April 29, 2019
चौथे चरण में बिहार की 5, जम्मू और कश्मीर की एक, झारखंड की 3, मध्य प्रदेश की 6, महाराष्ट्र की 17, ओडिशा की 6, राजस्थान की 13, उत्तर प्रदेश की 13 और पश्चिम बंगाल की 8 सीटों पर मतदान हुआ।
Estimated voter turnout till 5 pm for the 4th phase of #LokSabhaElections2019 is 50.6%. Voting is underway in 72 constituencies, across 9 states. pic.twitter.com/l1ckiEM6fa
— ANI (@ANI) April 29, 2019
महाराष्ट्र में 5 बजे तक 42.52 प्रतिशत वोटिंग हुई, बिहार में 44.33 प्रतिशत, यूपी में 45.08 प्रतिशत, मध्यप्रदेश में 57.77 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर में 9.37 प्रतिशत, ओडिशा में 53.61 प्रतिशत, राजस्थान में 54.75 प्रतिशत, झारखंड में 57.13 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 66.46 प्रतिशत वोट पड़े।