बाज़ार में आया 20 रुपए का नया नोट, जाने खूबियां
भारतीय रिज़र्व बैंक 20 रुपए का नया नोट जारी करने वाला है। इस नोट का डिजाइन और कलर भी आ चुका है। ये नोट दिखने में लेमन येल्लो रंग का है।
RBI to issue new Rs 20 denomination banknotes
Read @ANI Story | https://t.co/21cKbB1KQL pic.twitter.com/IytRIPs2OC
— ANI Digital (@ani_digital) April 27, 2019
इस नोट पर सेंट्रल बैंक के गवर्नर शशिकांत दास के सिग्नेचर दिखेंगे। सेंट्रल बैंक ने कहा कि इस नए बैंकनोट में उलटी तरफ एलोरा गुफाओं का चित्र है, जो बखूबी देश की सांस्कृतिक विरासत को दिखा रही है। साथ ही आरबीआई ने यह भी कहा कि पुराने 20 के नोट बंद नहीं होंगे।
नया 20 रुपए का नोट पूरी तरह से नई तरह से डिज़ाइन किया गया है। इस नोट के आगे और पीछे नए रंग के साथ-साथ जियोमैट्रिक पैटर्न संरेखित की गई है। ये 20 रुपए के नए नोट का साइज़ 63 mm x 129 mm है। 63 मिलीमीटर चौड़ा और 129 मिलीमीटर लंबा है।