‘कमल के बटन को दबाओगे तो समझो कि आतंकवाद को खत्म कर रहे हो’
वाराणसी में अपना नामांकन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां तुगलक रोड घोटाला हुआ है, इसमें बोरे भर-भरकर नोट मिल रहे हैं।
उन्होंने ये कहा कि जो पैसा चौकीदार दिल्ली से भेजता था, उसका ये गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। एमपी के सीएम कमलनाथ पर नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमें पता है आपको स्विटजरलैंड जाना जरूरी था, अपने बेटे को सेट करना जरूरी है।
PM Modi in Sidhi, MP: Congress had promised to reduce electricity bills & found a solution to do so by reducing electricity supply in your homes. Congress govt here is running on the formula of supplying lesser electricity than previous Shivraj govt. Is this not betrayal? pic.twitter.com/UheTl7FQR2
— ANI (@ANI) April 26, 2019
” इसी पैसों से नामदार का प्रचार हो रहा है, फिर ये लोग मुझपर आरोप लगाते हैं कि मोदी तुम हम पर रेड क्यों कर रहे हो, लेकिन रेड मोदी नहीं एजेंसियां करती हैं।” पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि विपक्ष के ऐसे नेता हैं , जो 8 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं और प्रधानमंत्री बनने की सोच रहे हैं। ये लोग टेलर के यहां कपड़े सिलवा कर बैठे हैं कि हम प्रधानमंत्री बनेंगे। लेकिन इनमें से आतंकवाद को कौन खत्म कर सकता है, लेकिन इसे सिर्फ आपका एक वोट ही खत्म कर सकता है। जब आप कमल के बटन दबाओगे तो समझो आतंकवाद को खत्म कर रहे हो।