Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश
बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए बुरी खबर, चुनाव के कारण सरकार ने उठाया बड़ा कदम!
यूपी बोर्ड की 10th और 12th की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए बुरी खबर है। लंबे समय से रिजल्ट का इंतजार कर रहे परीक्षार्थियों को अब परीक्षा परिणामों के लिए और इंतजार करना पड़ सकता है।
लोकसभा चुनावों के कारण व्यस्त उपमुख्यमंत्री और माध्यमिक शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा से अब तक रिजल्ट जारी करने को लेकर हरी झंडी नहीं मिल सकी है। अगर बुधवार को इस पर कोई फैसला होता है, तो 26 अप्रैल तक रिजल्ट घोषित किए जाएंगे।
वाराणसी, मेरठ, बरेली, प्रयागराज और गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालयों के अपर सचिव भी दिल्ली पहुंचकर रिजल्ट को अंतिम रूप दे चुके हैं। परिणाम दो दिन पहले ही फाइनल हो चुका है। परीक्षा दो मार्च को ही खत्म हो गई थी और मूल्यांकन 25 मार्च को पूरा हो गया था।