इकाना स्टेडियम को इस वजह से नहीं दी गई IPL करवाने की इजाज़त
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 8 नंवबर को भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 मुकाबला खेला गया था, लेकिन तब से यहां पर icc के अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं हुए। लखनऊ सहित पूरे यूपी की जनता को लग रहा था कि इकाना में IPL के मैच होंगे, लेकिन इसमें भी जनता के हाथ निराशा ही आई।
नहीं दी गई IPL करवाने की इजाज़त
इकाना स्टेडियम में आईपीएल न होने का कारण यह रहा कि आईपीएल के कार्यक्रम के ऐलान के बाद आईपीएल के मुखिया राजीव शुक्ला की तमाम कोशिशों के बावजूद लखनऊ के एकाना स्टेडियम और कानपुर के ग्रीन पार्क को आईपीएल का मुकाबला नहीं दिया गया।
इससे पहले बाते ये सामने आ रही थी कि दिल्ली डेयरडेविल्स के कुछ मुकाबले लखनऊ में होंगे। इस पर दिल्ली की फ्रेंचाइजी के कुछ अधिकारियों ने इकाना स्टेडियम का दौरी भी किया, लेकिन स्टेडियम की तैयारियां उन्हें पर्याप्त नज़र नहीं आई।
इसके बाद दिल्ली डेयर डेविल्स ने बोर्ड से साफ कर दिया कि वो अपने मुकाबले लखनऊ में नहीं कराना चाहती है। ऐसे में इकाना सहित यूपी के ग्रीन पार्क स्टेडियम से आईपीएल की मेज़बानी टाल दी गई।