आधी रात को मिली सोनिया गांधी को खुशखबरी, मुरझाएं BJP के कमल
रायबरेली में कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच में कल रात काफी हंगामा हो गया। उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों पर लगी आपत्तियों को सुलझाने में जिला प्रशासन काफी परेशान रहा।
लेकिन रायबरेली की डीएम नेहा शर्मा ने दोनों प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों पर आपत्ति को नकारते हुए उनके पर्चे को वैध करार दिया। भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह ने भी जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की थी कि सोनिया गांधी का सही नाम एंटोनिया माइनो है। इसके बावजूद उन्होंने सोनिया गांधी के नाम से अपना नामांकन दाखिल किया है। इसलिए उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी का नामांकन निरस्त किया जाए।
सोनिया गांधी के प्रतिनिधि किशोरी लाल शर्मा ने जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा से शिकायत की थी कि भाजपा से पर्चा जमा करने वाले दिनेश प्रताप सिंह ने कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिया और बिना पार्टी छोड़े उन्होंने भाजपा में शामिल होकर नामांकन पत्र जमा किया।