Main Slide
भगवान श्रीकृष्ण की इन तीन बातों को सबसे न बताइए, जानिए क्यों
जीवन सफ़ल होना है, तो भगवान कृष्ण की इन बातों को अपने जीवन में ज़रूर अपनाइए। इन बातों को ध्यान में रखकर आप सफ़लता की सीढ़ियों को चढ़ने में ज़रा सी भी देरी नहीं करेंगे। कई लोग इन बातों पर अमल करके जीवन में आगे भी बढ़े हैं।
कई लोग श्रीकृष्ण के वचनों को खुद बिना किसी से बताए पालन करते हैं। इससे उन्हें निरंतर लाभ मिलता है। पर हम यह कहते हैं कि आप सभी से इन ईश वचनों को बताएं ताकि सभी सफल इंसान बन सकें
भगवान कृष्ण के दिव्य वचन –
1) दोस्त वही अच्छे होते हैं, जो कठिन परिस्थितियों भी में आपका साथ दें। दोस्ती में शर्तों की कोई जगह नहीं होती।
2) किसी भी काम या प्रतियोगिता से पहले उसकी रणनीति बनाना आवश्यक होता है।
3) मुसीबत में या सफ़लता न मिलने पर हिम्मत मत हारो। समस्याओं का डट कर सामना करो।
4) जब विरोधियों का पलड़ा भारी हो, तो विजय पाने के लिए कूटनीति का रास्ता अपनाओ।