Srilanka Blast Update : श्रीलंका में कई जगह हुए बम धमाके, 200 पार हुआ मौत का आंकड़ा
श्रीलंका में ईस्टर के दौरान 8 बम धमाके हुए हैं। इस घटना में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 207 हो चुका है और 450 से ज्यादा घायल हैं।
पुलिस ने कहा कि कोलंबो में सेंट एंथनी चर्च, बट्टिकलोबा और नौगोंबो में सेंट सेबेस्टियन चर्च को बम धमाकों में निशाना बनाया गया। इसके अलावा होटल शांग्री-ला, सिनामोन ग्रैंड और किंग्सबरी में भी धमाके हुए हैं। पुलिस के मुताबिक, मारे गए लोगों में 35 विदेशी नागरिक शामिल हैं, लेकिन फिलहाल उनकी नागरिकता का पता नहीं चल पाया है। इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक तीन धमाके चर्च में, दो होटल में और एक अन्य जगह पर हुए। पुलिस प्रवक्ता रूवान गुनसेकेरा ने कहा कि विस्फोट रविवार सुबह (स्थानीय समयानुसार) सुबह 8.45 बजे हुआ।
AFP news agency: Death toll in Srilanka multiple blasts rises to 52. (Visuals from a blast site in Colombo) pic.twitter.com/qYiWxYHjvh
— ANI (@ANI) April 21, 2019
कोलंबो नेशनल हॉस्पिटल ने कहा कि कम से कम 300 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। श्रीलंका के इकोनॉमिक रिफॉर्म्स एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन मिनिस्टर हर्षा डिसिल्वा ने ट्वीट कर बताया कि प्रधानमंत्री बेंटोला से लौट रहे हैं।
इमरजेंसी मीटिंग बुलाई गई है। बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने और घरों से बाहर न निकलने की अपील की है।