‘…देश फेल होगा ‘ बोर्ड परीक्षा की कॉपियों में भी दिख रहा राष्ट्रवाद का मुद्दा
उत्तर प्रदेश सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड के दसवीं और 12वीं कक्षा के छात्र की परीक्षा की कॉपी में इमोशनल नोट मिल रहे हैं। छात्र अच्छे नंबर पाने के लिए कॉपी में इमोशनल बातें लिख रहे हैं।
यूपी बोर्ड के एक टीचर्स ने बताया कि उन्होंने ऐसी कई आंसरशीट चेक की हैं, जिसमें छात्रों ने अच्छे नंबर पाने के लिए कॉपी में इमोशनल बातें लिखी है। कई छात्रों ने लिखा है कि वो सेना में भर्ती होना चाहते हैं।
एक शिक्षक ने बताया कि एक छात्र ने कॉपी में लिखा है कि- पूजनीय गुरूजी, मैं देश सेवा के लिए जवान बनना चाहता हूं, देश के साथ आपके बच्चों की भी दुश्मनों से रक्षा करना चाहता हूं। एक बार नंबर देने से पहले अपने बच्चों के बारे में जरूर सोचिए। वहीं दूसरे छात्र ने लिखा है- गुरूजी अगर मैं फेल हुआ तो देश फेल होगा, क्यूंकि आप एक होने वाले जवान को फेल करोगे। फिर देश की रक्षा कौन करेगा ?