Main Slide

बजरंगबली को क्यों चढ़ता है सिंदूर, वजह जान कर यकीन नहीं करेंगे

मंगलवार के दिन हनुमान की पूजा का बड़ा महत्व है। ऐसी एक मान्यता भी है कि मंगलवार को अगर कोई हनुमान जी पर सिंदूर चढ़ाए,तो प्रभू भक्त से बहुत प्रसन्न होते हैं।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बजरंगबली के लिए सिंदूर काफी अहम है। इसलिए हनुमान जी को सिंदूर अर्पित करना और उससे उन्हें लेपना काफी शुभ माना जाता है।

बजरंगबली को क्यों चढ़ता है सिंदूर
बजरंगबली को क्यों चढ़ता है सिंदूर

आइए अब जानते हैं कि हनुमान जी पर सिंदूर क्यों चढ़ाना चाहिए –

– अगर आप पर मंगल बाधा या कोई संकट के बादल हैं, तो हनुमान जी को चमेली का तेल और सिंदूर चढ़ाने से तुरंत लाभ मिलता है।

– महिलाएं को हनुमान जी को सिंदूर अर्पित नहीं कर सकती हैं।

– नौकरी छूट जाना या न मिलने पर हनुमान जी पर सिंदूर का लेपन करना चाहिए।

– कर्ज से मुक्ति मिल जाए, इसके लिए हनुमान जी पर सिंदूर ज़रूर चढ़ाएं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close