पास होने भर नंबर पाने के लिए छात्रा ने कॉपी में लिख दी ये बात, टीचर हैरान
यूपी बोर्ड टीचर्स ने बताया कि उन्होंने इस तरह की कई आंसरशीट को देखा है जिसमें छात्रों ने अच्छे नंबर पाने के लिए कॉपी में इमोशनल बातें लिखी है कि वे सेना में भर्ती होना चाहते हैं। सवालों के जवाब में उन्होंने नंबर देने लायक कुछ भी नहीं लिखा है।
बताया जाता है कि पिछले साल भी कुछ इस तरह की खबरें सामने आई थी। यहां खास बात ये है कि ये परीक्षाएं पुलवामा हमले के बाद आयोजित की गई जिससे जोड़ते हुए छात्र टीचर्स को इमोशनल करने की कोशिश कर रहे हैं।
एक छात्रा ने लिखा कि सर मेरी शादी 25 जून को है, प्लीज़ पास कर दीजिएगा नहीं तो घर वाले गुस्से में रहेंगे। यह कॉपी नोट देखते ही टीचर हैरान रह गई।
एक शिक्षक ने बताया कि एक छात्र ने लिखा है कि-पूजनीय गुरूजी, मैं देश सेवा के लिए जवान बनना चाहता हूं, देश के साथ आपके बच्चों की भी दुश्मनों से रक्षा करना चाहता हूं। एक बार नंबर देने से पहले अपने बच्चों के बारे में जरूर सोचिए।
दूसरे छात्र ने लिखा है- गुरूजी अगर मैं फेल हुआ तो देश फेल होगा, क्यूंकि आप एक होने वाले जवान को फेल करोगे। फिर देश की रक्षा कौन करेगा?