‘पिता वित्त मंत्री बने और बेटे ने देश लूट लिया’ पी चिदंबरम पर पीएम मोदी का हमला
पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कर्नाटक में लोकसभा चुनाव के लिए रैलियां कर रहे हैं। इससे पहले राहुल गांधी 18 मार्च को भी बेंगलुरू में और 31 मार्च को कलबुर्गी में रैलियां कर चुके हैं।
कर्नाटक में लोकसभा की 28 सीटें हैं। 14 सीटों के लिए 18 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे और 14 पर 23 अप्रैल को मतदान होगा। इन सीटों के लिए मतगणना 23 मई को होगी।
Prime Minister Narendra Modi in Theni, Tamil Nadu: Some days ago DMK Supremo projected the 'naamdar' as the PM candidate when no one was ready to accept it, not even their 'mahamilawati' friends, Why? Because they all are in the line to be PM and dream of the post. pic.twitter.com/8qptPjtZi6
— ANI (@ANI) April 13, 2019
थेनी की रैली में पीएम मोदी ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि पिता वित्त मंत्री बने और बेटे ने देश लूट लिया।
आपको बता दें कि एयरसेल-मैक्सिस डील में कार्ति चिदंबरम भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे हैं। ईडी की जांच के दायरे में चिंदबरम भी हैं।