Main Slide

नवरात्रि में सुहागिन महिलाएं गलती से भी न करें ये काम, देवी हो सकती हैं नाराज़

नवरात्र के इन 9 दिनों में भक्‍त माता को प्रसन्‍न कर सकते हैं और मां प्रसन्‍न होकर उनकी हर इच्‍छा पूरी करती है। वहीं आपको ये भी बता दें कि इन 09 दिनो में माता के 09 रूपों की पूजा की जाती है।

इन नौ रातों और दस दिनों के दौरान देवी के नौ रूपों की पूजा की जाती है। नवरात्रि वर्ष में चार बार आता है। पौष, चैत्र, आषाढ, अश्विन प्रतिपदा से नवमी तक मनाया जाता है। नवरात्रि के नौ रातों में तीन देवियों – महालक्ष्मी, महासरस्वती या सरस्वती और दुर्गा के नौ स्वरुपों की पूजा होती है जिन्हें नवदुर्गा कहते हैं।

नवरात्रि में सुहागिन महिलाएं गलती से भी न करें ये काम
नवरात्रि में सुहागिन महिलाएं गलती से भी न करें ये काम। ( फोटो -गूगल )

नवरात्र महिलाओं के लिए शुभफल देनी वाली मानी गई है, ऐसे में इन नौ दिनों तक महिलाओं को इन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए।

– सबसे पहले नवरात्रों में प्रतिदिन माता के मंदिर में जाकर उनका ध्यान करना चाहिए
– अपने और परिवार की खुशहाली की प्रार्थना माता से करनी चाहिए
– अगर कोई सुहागन महिला इन 9 दिन के दौरान माता की पूजा मन से करती है तो उसे विशेष फल मिलता है
-माता के आठवें दिन, माता जी की विशेष पूजा का आयोजन किया जाना शुभ बताया जाता है

क्या न करें –

– ध्‍यान रहे की इन 9 दिनों के दौरान अपने घरों में लहसुन और प्याज प्रयोग नहीं किया जाए

– नवरात्र के इन 9 दिनों में व्यक्ति को दाढ़ी, नाखून व बाल नहीं कटवाने चाहिए

– नवरात्र के इन नौ दिनों में मनुष्य को मांस और मदिरा का प्रयोग नहीं करना चाहिए

– नवरात्र के इन 9 दिनों मे अगर आप व्रत में हैं या फिर व्रत में नहीं भी हैं, तो आपको ब्रह्मचर्य व्रत का पालन करना चाहिए

#navratri #navratri2020 #durgamaa #jaimatadi

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close