जगद्गुरु कृपालु परिषत् ने 5000 विद्यार्थियों को बांटे उपयोगी सामान
जगद्गुरु कृपालु परिषत् द्वारा समय-समय पर निर्धन, असहाय व्यक्तियों व विधवाओं की सहायता के लिए प्रसाद एवं दैनिक उपयोगी वस्तुओं का वितरण, निर्धन विद्यार्थियों को शैक्षिक सामग्री एवं दैनिक उपयोगी वस्तुओं का वितरण किया जाता रहा है।
इसी कड़ी में शुक्रवार (12 अप्रैल 2019) को बरसाना स्थित रंगीली महल प्रांगण में आए लगभग 5000 विद्यार्थियों को दैनिक उपयोगी सामग्री का वितरण किया गया। जिसमें प्रत्येक को एक-एक सॉसपेन एवं 6 मग का एक-एक सेट दिया गया। साथ ही सभी को मिठाई भी दी गई। छात्र-छात्राओं के साथ आए शिक्षक-शिक्षिकाओं को एक-एक सॉसपेन एवं 6 मग के एक सेट के साथ एक-एक स्टील का डिब्बा भी दिया गया।
दैनिक उपोयोगी वस्तुएं पाकर सभी बच्चों के चेहरे खिल उठे। पूरा कार्यक्रम जगद्गुरु कृपालु परिषत् की तीनों अध्यक्षाओं डॉ विशाखा त्रिपाठी, डॉ श्यामा त्रिपाठी एवं डॉ कृष्णा त्रिपाठी की उपस्थिति व मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।
आपको बता दें कि इससे पहले 7 अप्रैल 2019 को भक्ति धाम-मनगढ़ द्वारा 7000 छात्र-छात्रओं को वहीं 11 अप्रैल को वृन्दावन स्थित प्रेम मंदिर में 5000 छात्र-छात्राओं को एक-एक सॉसपेन एवं 6 मग का एक-एक सेट दिया गया था।
इसके अलावा 27 मार्च 2019 को भक्ति धाम-मनगढ़ द्वारा मनगढ़ एवं आस-पास के अभावग्रस्त क्षेत्र के लगभग 10,000 निर्धन ग्रामवासियों को एक-एक स्टील की परात, तौलिया एवं टॉर्च बांटे गए थे।