राष्ट्रीयMain Slide
अप्रैल में सरकारी छुट्टियों की भरमार, जानिए किस-किस दिन बंद रहेंगे दफ्तर
नए वित्त वर्ष में अप्रैल महीने की छुट्टियों की लिस्ट आ गयी है। बैंक की ये छुट्टियां देश के अलग-अलग राज्य में हैं। इस महीने बैसाखी, रामनवमी ,गुड फ्राइडे के साथ साथ महावीर जयंती भी शामिल है। वहीं, बैंकों की दूसरे और चौथे शनिवार अधिकारिक छुट्टी रहेगी।
महीने की शुरूआत में बैंको की छुट्टी नहीं होती है, लेकिन 6 अप्रैल को गुडी पड़वा होने के कारण महाराष्ट्र , उत्तर प्रदेश , कर्नाटक , आंध्र प्रदेश , तमिलनाडु , गोवा और गुजरात में बंद रहेंगे। अप्रैल का दूसरा शनिवार 13 अप्रैल और चौथा शनिवार 27 अप्रैल को है, इस दिन भी छुट्टी रहेगी।
हिमाचल में बैंकों को छुट्टी मिलेगी, क्योंकि 13-14 के साथ 15 अप्रैल की छुट्टी होगी। 15 अप्रैल को हिमाचल डे मनाया जाता है, जिसकी वजह से वहां सभी बैंकों की छुट्टी होगी।