भारत सरकार ने PORN साइट पर लगाम लगाई है। इसके बाद पोर्न कॉन्टेंट सोशल मीडिया पर परोसा जा रहा है। बात की जाए पोर्न साइट की तो यहां कुछ लोग ही आते थे, लेकिन सोशल मीडिया पर हर किसी को ये अश्लील कॉन्टेंट आसानी से दिख जाता है।
सोशल मीडिया पर ऐसा कॉन्टेंट काफी देखा जा रहा है
दूरसंचार मंत्रालय को करीब साढे आठ सौ पोर्न साइटें ब्लॉक करने के आदेश दिए हैं। लेकिन मंत्रालय के आदेश पर जब दूरसंचार विभाग ने इसकी पड़ताल की तो 30 पोर्टल्स पर पोर्न कॉन्टेंट नहीं मिला।
साइबर एक्सपर्ट की माने तो पोर्न कॉन्टेंट साइटों के बंद किए जाने के बाद इस साइटों को चलाने वालों ने सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट बनाकर अपना कॉन्टेंट अपलोड करने लगे हैं। इससे सोशल मीडिया पर ऐसा कॉन्टेंट काफी देखा जा रहा है।