उत्तराखंडMain Slideप्रदेश

उत्तराखंड में चुनावी मौसम में कुदरत ने ली करवट, कई क्षेत्रों में तेज़ आंधी के साथ भारी बारिश

उत्तराखंड में फिर से मौसम करवट लेने लगा है। सोमवार को सुबह से ही ज़ोरदार बारिश शुरू होने के साथ ही कई स्थानों पर तेज़ आंधी भी चली।
इस दौरान कुछ स्थानों पर ओले भी गिरे। मौसम विभाग के मुताबिक़ मतदान के दिन भी मौसम प्रत्याशियों के साथ ही मतदाताओं की भी परीक्षा ले सकता है।

पर्वतीय क्षेत्रों में भी जोरदार बारिश हुई

रविवार को दिनभर मौसम साफ रहा, लेकिन शाम होते-होते दून व मसूरी में हल्के, जबकि पहाड़ों में घने बादल छा गए। वहीं रात को मसूरी में बारिश हुई। सोमवार को फिर मौसम ने करवट बदली और देहरादून में सुबह 11 बजे से बारिश का दौर शुरू हो गई। दोहपर बाद पर्वतीय क्षेत्रों में भी जोरदार बारिश हुई।
आशंका जताई जा रही है कि मतदान के दिन भी मौसम रंग बदल सकता है। अगर 11 अप्रैल को मैदानी क्षेत्र में बारिश होती है तो गर्मी से लोगों को राहत ज़रूर मिलेगी पर पहाड़ों में ठंड के चलते परेशानी हो सकती है।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मंगलवार को मौसम साफ रहेगा, लेकिन बुधवार से इसमें बदलाव संभव है। गुरुवार को पर्वतीय इलाकों में बारिश और उच्च हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी के भी आसार दिख रहे हैं ।
Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close