Main Slideराष्ट्रीय
मुश्किल में मायावती, चुनाव आयोग ने तलब की रिपोर्ट
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के देवबंद में समाजवादी पार्टी (सपा) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) ने रविवार को पहली संयुक्त रैली की।
इस रैली में मायावती ने कुछ ऐसा कह दिया जिस पर चुनाव आयोग सख्त हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आयोग ने जिला प्रशासन से बसपा सुप्रीमो मायावती के भाषण की रिपोर्ट मांगी है।
आपको बता दें कि देवबंद में मायावती ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मुसलमानों को एकजुट होकर वोट करना चाहिए। कुछ दिन पहले चुनाव आयोग ने राजनीतिक पार्टियों के लिए हिदायतनामा जारी किया था।
इसमें कहा गया था कि कोई भी उम्मीदवार या नेता किसी जाति धर्म या आस्था के नाम या आड़ में वोट या समर्थन नहीं मांगेगा।
चुनाव आयोग ने साफ कहा था कि यह आचार संहिता का उल्लंघन होगा और ऐसा करने पर संबंधित नेता के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।