प्रदेश

जेकेपी ने की 7000 गरीब बच्चों की मदद, बांटी दैनिक उपयोगी वस्तुएं

मनगढ़। जगद्गुरु कृपालु परिषत पिछले कई वर्षों से गरीबों, निर्धन छात्रों व असहाय लोगों की मदद के लिए निरंतर प्रयासरत रहा है। इसी कड़ी में रविवार 7 अप्रैल 2019 को भक्ति धाम, मनगढ़ में ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले 7000 बच्चों को सॉस पैन के साथ कप सेट का वितरण किया गया।

जगद्गुरु कृपालु परिषत की अध्यक्षाओं सुश्री डॉ विशाखा त्रिपाठी, डॉ श्यामा त्रिपाठी और डॉ कृष्णा त्रिपाठी ने अपने कर-कमलों से इन उपयोगी सामानों को बच्चों को प्रदान किया। इससे पहले 27 मार्च 2019 को 10,000 निर्धनों को एक-एक स्टील की परात, तौलिया और टॉर्च प्रदान की गई थी।

जेकेपी ने की 7000 गरीब बच्चों की मदद

जेकेपी समय-समय पर ग्रामीण बच्चों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर उनमें उपयोगी वस्तुओं का वितरण किया करता है। जेकेपी का उद्देश्य क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में रह रहे बच्चों को शिक्षा उपलब्‍ध कराने के साथ-साथ अन्य दैनिक जरूरतें पूरी करना भी हैं, ताकि उनका जीवन सुचारु रूप से चल सके।

बता दें कि जगद्गुरु श्री कृपालु जी महाराज की सुपुत्रियाँ डॉ. विशाखा त्रिपाठी, डॉ. श्यामा त्रिपाठी और डॉ. कृष्णा त्रिपाठी जेकेपी की अध्यक्ष हैं। ये तीनों बेटियां श्री महाराज जी के दिखाये मार्ग का अनुसरण करते हुए उन्हीं की तरह निरन्तर सामाजिक उत्थान के कार्यों में पूरी तरह से समर्पित हैं और इन्‍हीं के कुशल नेतृत्‍व में शिक्षण संस्‍थाएं अपने उद्देश्‍यों को पूरा करने में तत्‍पर हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close