लोकसभा चुनावः मतदान की तारीख से पहले ही यहां पड़ गए वोट, इस शख्स ने डाला पहला वोट
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए शनिवार को मतदान हो गए। रह गए न हैरान? दरअसल, आगामी लोकसभा चुनावों के लिए अरुणाचल प्रदेश में सर्विस वोटर्स ने मतदान किए हैं।
उत्तर पूर्व के पूर्वी सिरे के दूरस्थ क्षेत्र में स्थित भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की इकाई ने 5/4/19 को लोहितपुर, अरुणाचल प्रदेश में गुप्त पोस्टल बैलेट के जरिए अपने वोट डाले।
इस बार लोकसभा चुनाव सात चरणों में होगा। वहीं 23 मई को ईवीएम और बैलेट पेपर के खुलने के बाद उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा।
लोकसभा चुनाव 2019 का पहला वोट अरुणाचल में आईटीबीपी के डीआईजी सुधाकर नटराजन ने डाला। लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होना है लेकिन उससे पांच दिन पहले ही उन्होंने पहला वोट डाला। नार्थ-ईस्ट के दूरदराज के इलाकों में स्थित आईटीबीपी की एक यूनिट ने आज पोस्टर बैलेट की मदद से सर्विस वोटिंग शुरू कर दी।