तीन राज्यों के 50 ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 3 बजे रात में कमलनाथ के ओएसडी के घर पहुंचे अधिकारी
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ के आवास पर रविवार सुबह करीब 3 बजे आयकर विभाग का छापा पड़ा। मिली जानकारी के मुताबिक ओएसडी के घर करीब 15 लोग अभी भी सर्च ऑपरेशन कर रहे हैं।
ओएसडी के अलावा तीन राज्यों के 50 ठिकानों पर भी छापेमारी की जारी है जिसमें विभाग के करीब 300 अधिकारी लगे हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगस्ता वेस्टलैंड मामले में इन ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापा मारा है।
कक्कड़ पर आय से अधिक संपत्ति का मामला बताया जा रहा है। उनके इंदौर में चार और भोपाल के एक ठिकाने पर छापेमारी की गई है। लंबे समय तक कमलनाथ के ओएसडी रहे आरके मिगलानी के दिल्ली के ठिकानों पर भी कार्रवाई जारी है।
आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार, आयकर विभाग के 300 अधिकारियों की टीम देश भर के 50 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। इनमें से एमपी के सीएम कमलनाथ के ओएसडी के अलावा कमलनाथ के भांजे रातुल पुरी, अमीरा ग्रुप और मोजेर बेयर पर भी छापे मारे गए हैं। इनमें से भोपाल, इंदौर, गोवा के अलावा दिल्ली में 35 लोकेशन पर छापेमारी की है। भोपाल में प्रतीक जोशी के यहां भारी मात्रा में रुपये बरामद हुए हैं।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रातुल पुरी, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसे हुए हैं। रातुल पुरी का नाम राजीव सक्सेना से पूछताछ के दौरान छिपा लिया गया था। राजीव सक्सेना का दुबई से अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर डील मामले में प्रत्यर्पण हुआ था।
कक्कड़ को सराहनीय सेवाओं हेतु राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जा चुका है। पूर्व पुलिस अधिकारी कक्कड़ अपनी कार्यकुशलता के लिए पहचाने जाते हैं। कक्कड़ ने साल 2004 से 2011 तक भारत सरकार में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी के रूप में भी काम किया है।