जब छात्र के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा- आई लव नरेंद्र मोदी
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के पुणे में छात्रों के बीच पहुंचकर उनसे सीधा संवाद किया।
इस दौरान छात्रों द्वारा पूछे गए सवालों पर उन्होंने बेबाकी से अपनी राय रखी। जब एक छात्र ने पूछा कि न्याय योजना के तहत 20 प्रतिशत गरीब परिवारों को 72 हजार रुपए कैसे देंगे तो उन्होंने कहा कि वो नीरव मोदी, विजय माल्या और मेहुल चोकसी के पैसे से लोगों को गरीबी से उबारेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़े एक सवाल पर उन्होंने कहा कि आई लव मिस्टर नरेंद्र मोदी, मुझे उनसे कोई नाराज़गी नहीं है। राहुल गांधी ने कहा कि मुझे नरेंद्र मोदी से कोई नाराजगी नहीं है ना ही उनसे गुस्सा है, लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें मेरे से नाराजगी है। लेकिन मैं उनसे कोई नाराजगी नहीं रखता हूं। बता दें कि राहुल गांधी इससे पहले भी ये बात अपने कई संबोधन में कह चुके हैं।