‘ढकोसलापत्र है कांग्रेस का घोषणापत्र’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के घोषणापत्र पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि हमने गैस देने का वादा नहीं किया था, फिर भी 7 करोड़ से अधिक उज्ज्वला गैस सिलेंडर लोगों को दिए।
PM Narendra Modi in Pasighat: Inn logon (Congress party) ki tarah hi inka ghoshna patra bhi brashth hota hai, beimaan hota hai, dakosalo se bhara hota hai aur isilye use ghoshna patra nahi dakosala patra kehna chaiye. #ArunachalPradesh pic.twitter.com/IyUcw0Wa3I
— ANI (@ANI) April 3, 2019
भाजपा ने 7 करोड़ से अधिक उज्ज्वला गैस सिलेंडर लोगों को दिए
” स्वास्थ्य के नाम पर बड़ी बातें नहीं की थीं लेकिन हमने आयुष्मान योजना लागू की और गरीबों को मुफ्त में इलाज दे रहे हैं। जो काम मैं अपने हाथ में लेता हूं उसे पूरा करके ही रहता हूं।” नरेंद्र मोदी ने कहा।
पीएम ने कहा कि एक तरफ इरादों वाली सरकार है तो दूसरी तरफ कांग्रेस का ढकोसलापत्र है, जो झूठे वादों से भरा हुआ है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस 2004 से सभी को बिजली देने का वादा कर रही है, उन्होंने 2004, 2009 के घोषणापत्र में इसका वादा किया था, लेकिन जब हमारी सरकार बनी तो 18,000 से अधिक गांवों में बिजली नहीं थी, जहां हमने उन्हें बिजली पहुंचाई।