यहां भैंसें पीती हैं BEER , देती हैं जबरदस्त मात्रा में दूध
पशुओं का दूध बढाने के लिए पशुपालक इंजेक्शन या पौष्टिक आहारों का उपयोग करते हैं। लेकिन हरियाणा और पंजाब के कुछ भाग में भैसों का दूध बढ़ाने का एक अनोखा तरीका प्रयोग किया गया है। यह तरीका ऐसा है जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे। दरअसल जिस बीयर को इंसान पीते हैं और अधिक पीने से बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है वहीं वह बीयर भैंसों के दूध को बढ़ाने के लिए वरदान साबित हो रही है।
भैंसे दो से तीन लीटर तक अधिक दूध दे रही हैं
भैंस न केवल बीयर पीती हैं बल्कि इसे पीने के बाद दूध भी ज्यादा देती हैं। इन्हें बीयर तैयार करने के बाद बचा मलबा खिलाया जा रहा है। लोगों का मानना है कि जब से उन्हें बीयर का मलबा खिलाया जा रहा है तब से ही इनकी दूध की मात्रा बढ़ गई है।
अब ये भैंसे दो से तीन लीटर तक अधिक दूध दे रही हैं। आइवीआरआई बरेली के वैज्ञानिकों के अनुसार भैंस को पचास फीसद से ज्यादा बीयर का मलबा खिलाया जाए, तो यह उनके लिए फायदेमंद होता है। भैंसों को पिलाया जाने वाला बीयर जौ से तैयार होता है। पशु जानकारों की माने तो जौ में प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट की काफी मात्रा होती है, जिससे दूध बढाने में मदद मिलती है और हमें अच्छा मुनाफा मिलता है।