राष्ट्रीयMain Slideराजनीति

‘किसानों का आएगा अगल बजट, पंचायतों में युवाओं के लिए 10 लाख नौकरियां’

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी कर दिया गया है। इस घोषणापत्र को पार्टी ने ‘जनआवाज’ का नाम दिया है। इसमें सबसे पहले यह लिखा गया है कि ‘हम निभाएंगे।’

घोषणापत्र जारी होने के दौरान पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के अलावा तमाम बड़े कांग्रेसी नेता शामिल रहे।

क्या रहे प्रमुख बिंदु –

– राहुल गांधी ने कहा कि हम चाहते थे कि घोषणा पत्र में जनता की आवाज हो
– हम प्रधानमंत्री की तरह झूठ नहीं बोलते हैं
– हिंदुस्तान के युवाओं को रोजगार खोलने के लिए किसी की परमिशन की जरूरत नहीं
– 10 लाख युवाओं को सीधे ग्राम पंचायत में रोजगार देंगे
– घोषणा पत्र में सिर्फ पांच बातों पर फोकस है
– गरीबी पर वार, 72 हजार ये पैसे हर साल दिए जाएंगे

– इससे सीधे तौर पर अर्थव्यवस्था को फायदा मिलेगा
– हम 6 फीसदी से अधिक शिक्षा पर खर्च करेंगे
– हम प्राइवेट इंशोरेंस भरोसा नहीं करते हैं
– गरीब व्यक्ति को भी हाई क्वालिटी अस्पताल का एक्सेस हो
– बीजेपी की सरकार ने देश को बांटने का काम किया
– जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद की घटनाएं बढ़ रही हैं
– देश की राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंरिक सुरक्षा पर कांग्रेस का पूरा फोकस होगा

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close