‘किसानों का आएगा अगल बजट, पंचायतों में युवाओं के लिए 10 लाख नौकरियां’
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी कर दिया गया है। इस घोषणापत्र को पार्टी ने ‘जनआवाज’ का नाम दिया है। इसमें सबसे पहले यह लिखा गया है कि ‘हम निभाएंगे।’
Congress President Rahul Gandhi: PM had spoken about MGNREGA. He mocked and said it is a bogus and useless scheme. Today everyone knows how much it helped the country. So now we want to guarantee jobs for 150 days, instead of 100 days, under the scheme. pic.twitter.com/dgzAekiJ3y
— ANI (@ANI) April 2, 2019
घोषणापत्र जारी होने के दौरान पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के अलावा तमाम बड़े कांग्रेसी नेता शामिल रहे।
Rahul Gandhi at Congress' election manifesto release: I also said that whatever is going to be in this manifesto has to be truthful, I do not want a single thing in this manifesto that is a lie because we have been hearing large number of lies spoken everyday by our PM. https://t.co/qpK73RZNal
— ANI (@ANI) April 2, 2019
क्या रहे प्रमुख बिंदु –
– राहुल गांधी ने कहा कि हम चाहते थे कि घोषणा पत्र में जनता की आवाज हो
– हम प्रधानमंत्री की तरह झूठ नहीं बोलते हैं
– हिंदुस्तान के युवाओं को रोजगार खोलने के लिए किसी की परमिशन की जरूरत नहीं
– 10 लाख युवाओं को सीधे ग्राम पंचायत में रोजगार देंगे
– घोषणा पत्र में सिर्फ पांच बातों पर फोकस है
– गरीबी पर वार, 72 हजार ये पैसे हर साल दिए जाएंगे
Delhi: Congress party releases their election manifesto for #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/fccNKOuSqZ
— ANI (@ANI) April 2, 2019
– इससे सीधे तौर पर अर्थव्यवस्था को फायदा मिलेगा
– हम 6 फीसदी से अधिक शिक्षा पर खर्च करेंगे
– हम प्राइवेट इंशोरेंस भरोसा नहीं करते हैं
– गरीब व्यक्ति को भी हाई क्वालिटी अस्पताल का एक्सेस हो
– बीजेपी की सरकार ने देश को बांटने का काम किया
– जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद की घटनाएं बढ़ रही हैं
– देश की राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंरिक सुरक्षा पर कांग्रेस का पूरा फोकस होगा