राहुल गांधी का एलान – सत्ता में आए तो इस तारीख तक देंगे 22,00,000 नौकरियां
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने सोमवार को बयान जारी कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी दिल्ली स्थिति पार्टी कार्यालय में घोषणापत्र जारी करेंगे। माना जा रहा है कि 5 साल से सत्ता से बाहर कांग्रेस दोबारा वापसी करने के लिए अपने घोषणा पत्र में कई बड़े वादे कर सकती है।
राहुल गांधी का एलान, देंगे 22,00,000 नौकरियां
पार्टी ने मेनिफेस्टो में रोजगार, पर्यावरण और शहरीकरण पर फोकस रहेगा। राहुल गांधी पहले ही न्यूनतम आय योजना (न्याय) की घोषणा कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस गरीबी के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक करेगी, हम भारत के लोगों को ‘न्याय’ देंगे। यह गरीबी के खिलाफ हमारा गैर-हिंसक हथियार है।
उनका कहना है कि 12,000 से कम की मासिक कमाई वाले 20 फीसदी सबसे गरीब लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा और हर साल उनके बैंक खातों में 72,000 रुपये दिए जाएंगे।राहुल गांधी नोटबंदी की जांच योजना आयोग को बहाल करने आदि की घोषणा पहले कर चुके हैं. माना जा रहा है ये सभी बातें घोषणापत्र में शामिल हो सकती हैं.
राहुल गांधी ने वादा किया है कि अगर केंद्र में उनकी सरकार बनती है तो एक साल के अंदर 22 लाख सरकारी नौकरी दी जाएंगी।