Loksabha Election 2019 : चुनाव में EVM से नहीं बैलेट पेपर से होगी वोटिंग, जानिए पूरी वजह
देश में एक ऐसी भी लोकसभा सीट के बारे में बताएंगे जहां इस बार वोट देने के लिए ईवीएम नहीं बल्कि बैलेट पेपर का इस्तेमाल किया जाएगा।
तेलंगाना की निजामाबाद सीट पर चुनाव से अलग माहौल है
तेलंगाना की निजामाबाद सीट पर चुनाव से अलग माहौल है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सीट पर बैलेट पेपर से वोट डाले जाएंगे। 11 अप्रैल को लोकसभा के प्रथम चरण के चुनाव से पहले देश पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गया है। पहले चरण के मतदान होने में अब महज 12 दिनों का वक्त बचा है।
दरअसल, निजामाबाद लोकसभा सीट पर कुल 185 उम्मीदवार हैं और यही कारण है कि चुनाव आयोग को यहां पर बैलेट पेपर से चुनाव करवाना पड़ रहा है। क्योंकि अगर यहां पर ईवीएम और वीवीपैट का इस्तेमाल किया जाए तो हर बूथ पर 3-3 मशीनों का इस्तेमाल करना पड़ेगा। जो बेहद मुश्किल भरा होगा।
यही कारण है कि चुनाव आयोग ने तय किया है कि इस लोकसभा सीट पर बड़े बैलेट पेपर से मतदान हो, ताकि सभी उम्मीदवारों के नाम और तस्वीर आसानी से आ सके।