LIVE : विपक्ष पर गरजे मोदी, कहा- ये हैं महामिलावटी लोग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ रैली में कहा है भारत के लोग मन बना चुके हैं कि फिर एक बार हमारी सरकार बनने जा रही है। यहां से अभियान की शुरुआत करने की एक वजह है, ये चुनाव एक नए सपने को पूरा करने का है, वही सपना जो 1857 में यहां से शुरू हुआ था।
PM Narendra Modi at a public rally in Meerut: Zameen ho, aasmaan ho, ya fir antriksh, surgical strike ka saahas aapke isi chowkidaar ki sarkaar ne dikhaya pic.twitter.com/W2TK0Q7OvG
— ANI UP (@ANINewsUP) March 28, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेरठ रैली
पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं अपने 5 साल का हिसाब दूंगा और 60 साल वालों का हिसाब भी लूंगा। चौकीदार कभी नाइंसाफी नहीं करता, हिसाब होगा सबका हिसाब होगा बारी-बारी से होगा।
PM Modi at a rally in Meerut, "Kya humein saboot chahiye ya sapoot chahiye? Mere desh ke sapoot hi mere desh ke sabse bada saboot hai. Jo saboot maangte hain woh sapoot ko lalkaarte hain." pic.twitter.com/7r7ltTk5jR
— ANI UP (@ANINewsUP) March 28, 2019
प्रधानमंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में ऐसे लोगों को जवाब देना होगा कि पुरानी सरकार नाकाम क्यों रहे। आज एक तरफ विकास का प्लान है तो दूसरी तरफ ना नीति है ना नीयत है।
प्रधानमंत्री ने इस दौरान कहा इन महामिलावटी लोगों की सरकार जब दिल्ली में थी तब देश में आए दिन बम धमाके होते थे, ये महामिलावटी आतंकियों को संरक्षण देते थे, ये आतंकियों की भी जात और उनकी पहचान देखते थे। उसके आधार पर तय करते थे कि आतंकी को बचाना है या सज़ा देनी है।