पाकिस्तान की खैर नहीं, घर जाने की बजाय स्क्वॉड्रन में वापस लौटे अभिनंदन
नई दिल्ली। पाकिस्तान की सीमा में घुसकर उसके एफ-16 विमान को मार गिराने वाले वायुसेना के जांबाज पायलट विंग कमांडर अभिनंदन भारत लौटने के बाद अब श्रीनगर स्थित अपने स्क्वॉड्रन में आ गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनंदन अभी मेडिकल अवकाश पर हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षा एजेंसियों की पूछताछ के बाद परिवार के पास लौटने की बजाय अभिनंदन ने स्क्वॉड्रन वापस जाने को प्राथमिकता दी। दरअसल पाकिस्तान से लौटने पर अभिनंदन से करीब दो हफ्ते तक सुरक्षा एजेंसियों की पूछताछ के बाद वायुसेना पायलट अभिनंदन 12 दिन पहले छुट्टी पर चले गए थे।
चार हफ्ते की छुट्टी समाप्त होने के बाद मेडिकल बोर्ड उनकी फिटनेस की समीक्षा करेगा और उसमें वायुसेना के बड़े अधिकारी तय करेंगे कि वह कॉकपिट में लौट सकते हैं या नहीं। अभिनंदन ने जल्द कॉकपिट में लौटने की इच्छा जताई थी।