पाकिस्तानी पीएम को सता रहा हमले का डर, बोले- भारत चुनाव से पहले कर सकता है हमला
इस्लामाबाद। पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक का खौफ पाकिस्तान को अब भी सता रहा है। पाकिस्तान को डर है कि भारत कहीं उसपर हमला न कर दे। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि मोदी सरकार चुनाव में फायदा लेने के लिए पाकिस्तान पर हमला करवा सकती है।
इमरान खान ने कहा, “भारत में आम चुनाव संपन्न होने तक भारत-पाकिस्तान संबंध तनावपूर्ण बने रहेंगे और उन्हें पूर्वी पड़ोसी से ‘एक और दुस्साहस’ की आशंका है। ख़तरा अभी टला नहीं है। हालांकि भारत की ओर से किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हम तैयार हैं।” पाकिस्तान के चर्चित अखबार डॉन ने इमरान खान के हवाले से यह खबर छापी है।
आपको बता दें कि भारतीय वायुसेना ने इसी साल 26 फरवरी को पीओके और पाकिस्तान के बालाकोट में तड़के जैश के आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले कर इन्हें ध्वस्त कर दिया। आईएएफ ने जैश के इन ठिकानों पर हमले के लिए पांच दिनों तक निगरानी की थी।