UP Board Result 2019: आ गई तारीख, इस दिन आ सकते हैं परीक्षा परिणाम
यूपी बोर्ड के कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं परिणाम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम अगले महीने अप्रैल में जारी कर दिए जाएंगे।
यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परिणाम 20 अप्रैल तक जारी किए जाने की संभावना है। फिलहाल अभी आंसरशीट चेक किए जा रहे हैं वहीं कई जिलों में मूल्यांकन का काम पूरा हो चुका है।
इस दिन आ सकते हैं परीक्षा परिणाम
यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने स्कूलों के सभी जिला निरीक्षकों (DIoS) को इस संबंध में एक निर्देश जारी कर दिया है और उन्हें 25 मार्च तक दोनों कक्षाओं की परीक्षाओं की सभी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन सुनिश्चित कर लेने को कहा है।
यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं की मूल्यांकन प्रक्रिया जो 8 मार्च को शुरू हो गई थी, उन्हें 15 दिनों के भीतर 23 मार्च को पूरा किया जाना था, लेकिन दो दिन की होली की छुट्टी के कारण, अब यह तारीख 2 दिन आगे बढ़ा दी गई है।