खेलMain Slideअन्तर्राष्ट्रीय
अब TEST मैच में भी होगी वन-डे जैसी ये बात… 142 साल बाद ICC ने किया बड़ा बदलाव
आईसीसी ने टेस्ट क्रिकेट पहले से अधिक लोकप्रिय बनाने के लिए खिलाड़ियों को अपने नाम और जर्सी नंबर के साथ खेलने की अनुमति दे दी है। इसकी शुरुआत इस साल एक अगस्त से खेली जाने वाली आईसीसी की नई विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के साथ होगी।
टेस्ट क्रिकेट के 142 साल के इतिहास में हुआ बदलाव
टेस्ट क्रिकेट के 142 साल के इतिहास में यह बड़ा बदलाव हुआ है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली एशेज सीरीज पहली सीरीज होगी, जिसमें खिलाड़ी नाम और नंबर वाली जर्सी के साथ खेलते नज़र आएंगे।
आईसीसी की जीएम मैनेजर क्लेयर फर्लोंग ने कहा कि यह बदलाव एक अगस्त से विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के साथ लागू होगा। आईसीसी ने टेस्ट क्रिकेट की ओर अधिक से अधिक संख्या में आकर्षित करने के लिए क्रिकेट के इस लंबे प्रारूप में खिलाड़ियों को नाम और जर्सी नंबर के साथ खेलने की अनुमति दे दी है।