Main Slideजीवनशैली
आज होली दूज पर अपने भाई को लगाएं उसकी राशि के अनुसार टीका, मिलेगी बड़ी खुशखबरी
फाल्गुन मास में शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को रात्रि में होलिका दहन, उसके बाद प्रात: काल रंगों से होली खेलने के अगले दिन चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की द्वितिया को भैय्या दूज मनाया जाता है। इस वर्ष ये त्यौहार 22 मार्च शुक्रवार को पड़ेगा। इस दिन हस्त और चित्रा नक्षत्र के ध्रुव योग में टीका लगाने का सर्वोत्तम मुहू्र्त होगा।
एक पौराणिक मान्यता के अनुसार भैय्या दूज पर स्वयं यमराज ने अपनी बहन यमुना के घर जाकर टीका लगवाया था और भोजन किया था, और उन्हे आर्शिवाद दिया कि इस दिन जो भाई अपनी विवाहित बहन के घर जा कर टीका करवाएगा और भोजन करेगा उसे अकाल मृत्यु का भय नहीं रहेगा। तभी से भाईयों का बहन के घर जा कर टीका लगवाने की परंपरा शुरू हुई।
इस दिन बहनों को भी अपने भाई को टीका लगाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। इसमे सबसे महत्वपूर्ण बात है टीके के रंग की, इस अवसर पर गुलाल का टीका लगाया जाता है, अगर ये भाई की राशि के अनुसार रंग का चयन करके लगाएं, तो भाईयों को लंबी उम्र का आशीर्वाद और भाईयों को जीवन के सभी क्षेत्र में सर्वोत्तम फल मिलता है।
किस राशि के लिए है कौन सा रंग –
मेष राशि के लिए लाल गुलाल,
वृष राशि के लिए नीला गुलाल,
मिथुन राशि के लिए हरा गुलाल,
कर्क राशि के लिए पीला गुलाल,
सिंह राशि के लिए नारंगी और लाल गुलाल,
कन्या राशि के लिए बैंगनी गुलाल,
तुला राशि के लिए नीला गुलाल,
वृश्चिक राशि के लिए गहरा लाल या महरून गुलाल,
धनु राशि के लिए पीला गुलाल,
मकर राशि के लिए हरा गुलाल,
कुंभ राशि के लिए नीला गुलाल
मीन राशि के लिए पीला गुलाल चुनना चाहिए।
आप सभी को होली की और भाई दूज की बहुत बहुत शुभकामनाएं।