राष्ट्रीयMain Slideप्रदेश
14 साल के इस बच्चे ने घर में घुसे आतंकी को मौत के घाट उतारा, राष्ट्रपति ने दिया शौर्य चक्र
शोपियां में 14 साल के युवक इरफान रमजान शेख के घर पर हथियारबंद आतंकियों ने हमला कर दिया, इस हमले में वो आतंकियों से न केवल भिड़ गया बल्कि उनकी बंदूक छीनकर एक आतंकी को मौत के घाट भी उतार दिया। अपने भाई-बहनों और परिवार के अन्य सदस्यों की रक्षा करने वाले इरफान का यह रवैया देख आतंकी वहां से भाग निकले। इस हमले में उसके पिता की मौत हो गई।
इरफान रमजान शेख के घर पर हथियारबंद आतंकियों ने हमला कर दिया
इरफान रमजान शेख की इस बहादुरी पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविद ने मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में उसे शौर्य चक्र से सम्मानित किया। बहुत ही कम मामले ऐसे हैं, जब आम नागरिक को इस तरह के वीरता पुरस्कार मिले हों।
इरफान के तीन छोटे भाई-बहन और एक चचेरा भाई भी है। उसके पिता मोहम्मद रमजान शेख पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के हल्का प्रधान और गांव के पूर्व सरंपच भी रह चुके थे।