उत्तराखंड: आदर्श आचार संहिता लगने के बाद प्रशासन ने उतारने शुरू किए होर्डिंग्स
देहरादून। पूरे देश के अंदर लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता भी लग गई है। इसके मद्देनजर सितारगंज में भी आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए नगरपालिका ने शहर में सरकारी संस्थानों पर लगे राजनीतिक दलों के होल्डिंग और पोस्टर हटाये है।
सितारगंज में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लगने के बाद नगरपालिका सितारगंज ने आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए सरकारी व निजी जगहों पर बिना परमिशन के लगे शहर में चारों तरफ राजनीतिक दलों के होर्डिंग बैनर व पोस्टरों को नगरपालिका के ईओ चंद्रशेखर जोशी के नेतृत्व में हटाया जा रहा है।
चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि नगरपालिका की टीम द्वारा बेनर होल्डिंग को हटाने का अभियान लगातार जारी रहेगा।शहर में सरकारी संस्थानों व निजी संपत्ति पर मालिक की सहमति के बगैर लगे पोस्टर व होल्डिंगो को हटाया जा रहा है। पार्टियों के द्वारा केवल निजी संपत्ति पर ही प्रशासन व मालिक की सहमति से ही प्रचार सामग्री आदि के पोस्टर व होल्डिंग लग पाएंगे अन्यथा प्रत्याक्षि पर कार्यवाही की जाएगी। आदर्श आचार संहिता का पालन कड़ाई से किया जाएगा।