गंगोत्री धाम है उत्तराखंड का सर्वाधिक ऊंचाई वाला पोलिग बूथ, पहली बार मतदाता डालेंगे वोट
देहरादून। इतिहास में यह पहला मौका है जब लोकतंत्र के महापर्व पर हिमालय के प्रसिद्ध गंगोत्री धाम में मतदाता स्वच्छ एवं स्वस्थ लोकतंत्र के लिए अपने मतों की आहुतियां देंगे। समुद्रतल से 3140 मीटर की ऊंचाई पर स्थित गंगोत्री धाम में निर्वाचन आयोग ने पहली बार पोलिग बूथ बनाया है।
यहां लोकसभा चुनाव की मतदाता सूची में 142 मतदाताओं के नाम दर्ज है। इस बूथ की दूसरी रोचक बात यह भी है कि यह उत्तराखंड का सर्वाधिक ऊंचाई वाला पोलिग बूथ है। टिहरी संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री धाम को नगर पंचायत का दर्जा हासिल है।
इस समय गंगोत्री धाम में खूब बर्फ़बारी हुई है, पूरा गंगोत्री धाम बर्फ से ढका है। बर्फवारी के बीच वंहा हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बीच भी के साधु सन्याशी योग साधना में लीन रहते है। ऐसे में गंगोत्री धाम में पोलिंग बूथ बनने से गंगोत्री धाम में सन्याशी अपना मत डाल सकेंगे।