देवभूमि में राहुल गांधी ने लगवाए ‘चौकीदार चोर है’ के नारे, राफेल पर घेरा
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में जनसभा में पीएम नरेंद्र मोदी पर राफेल डील से लेकर जीएसटी तक निशाना साधा। इसके साथ साथ उन्होंने जनसभा में चौकीदार चोर है के नारे भी लगवाए।
Dehradun, Uttarakhand: Manish Khanduri, the son of former Uttarakhand CM and BJP leader Maj Gen (Retd) BC Khanduri, joins Congress party. pic.twitter.com/i6ysu6IWq9
— ANI (@ANI) March 16, 2019
राहुल गांधी ने फिर लगवाए ‘चौकीदार चोर है’ के नारे
राहुल गांधी ने कहा कि हम गब्बर सिंह टैक्स को सच्ची जीएसटी में बदलेंगे, जिसमें एक साधारण टैक्स होगा। जीएसटी से आपका जो नुकसान हुआ और जो कष्ट हुआ है, उसके लिए मैं आपसे नरेंद्र मोदी की तरफ से माफी मांगता हूं।
इससे पहले जनसभा की शुरुआत में राहुल गांधी ने कहा, ‘उत्तराखंड की पवित्र भूमि पर आकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। सेना में उत्तराखंड की जो भागीदारी है, पूरा हिंदुस्तान उसका दिल से स्वागत करता है।
इस दौरान उत्तराखंड के बीजेपी नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी के बेटे मनीष खंडूरी ने राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस से हाथ मिला लिया है।