Crimeप्रदेश

AMAZON में लाखों की लूट, बदमाशों ने ऐसे दिया घटना को अंजाम

बीते 11 मार्च को अमेजन कंपनी में लाखों की लूट की घटना सामने आई है। 03 शातिर बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है।खेड़कीदौला पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार तो कर लिया है लेकिन पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार हुए बदमाशों के बयान काफी चौकाने वाले हैं।

11 मार्च को अमेजन कंपनी में लाखों की लूट

फिलहाल तीनों को जिला अदालत में पेश किया गया  जहां से उन्हे  7 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।अमेजन कंपनी की गाड़ियां जीआईएस सिस्टम से लैस थीं,जिससे कि चोरी पर नज़र रखी जा सकती थी लेकिन बदमाशों की चालाकी इतनी थी कि ये लोग गाड़ी का रूट बदले बिना ही रेड लाइट पर रुकने का बहाना बनाकर चोरी की वारदातों को एक के बाद एक अंजाम देते रहे।

कड़ी तफ्तीश के बाद पुलिस ने इनके पास से चोरी किए गए मोबाइल फोन, सील लगाने की मशीन बरामद की है। बहरहाल पुलिस मामले की तह तक जाने में जुटी है।

तीनों बदमाशों में दो बिहार के तो एक यूपी के गाजियाबाद का रहने वाला है।मामले की तह ये भी पता चला है कि इससे पहले भी तीनों एयरपोर्ट पर लगेज से सामान निकालने की जुर्म में निकाले जा चुके हैं।

तभी से तीनों एक साथ वारदातों को अंजाम देते आ रहे हैं। पुलिस की कोशिश जारी है ये पता लगाने की कि बदमाश चोरी किया सामान कहां बेचते थे और कही इनके साथ कोई दूसरा गिरोह शामिल तो नहीं।

रिपोर्ट – श्वेता त्रिपाठी

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close