उत्तर प्रदेशMain Slideप्रदेश
‘PAK से बदला लेना है, पास कर दो’- बोर्ड परीक्षा की कॉपी के बीच टीचर को मिला बच्चे का ये संदेश
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा खत्म हो चुकी हैं और अब छात्रों की कॉपियों के चेक हो रही हैं। इस कॉपी चेकिंग के दौरान पन्नों के बीच विद्यार्थियों व्यक्तिगत संदेश भी मिल रहे हैं।
PAK से बदला लेना है, पास कर दो
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में एक छात्र ने अपनी कॉपी में लिखा है ‘सर, मेरे मामा सेना में थे, वह शहीद हो गए हैं, पाकिस्तान से उनका बदला लेने जाना है। इसलिए पास कर दीजिए’। परीक्षा में पास होने के लिए छात्र अलग अलग तरह के हथकंडे अपना रहे हैं।
छात्र ने लिखा है कि गुरुजी पास कर दीजिए, वर्ना भगवान आपको कभी माफ नहीं करेगा। साथ ही कई छात्र कॉपी में जवाब नहीं नहीं लिख पाए और उन्होंने जवाब की जगह प्रश्न ही लिख दिया। माना जा रहा है कि नकल पर लगाम लगने की वजह से कई छात्रों को पास होन के लिए ऐसा करना पड़ रहा है।