Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

256 साल तक जीवित रहा ये आदमी, इतनी लंबी उम्र के पीछे ये थी वजह

जापान की केन तनाका को आधिकारिक तौर पर 9 मार्च 2019 को 116 वर्ष 66 दिन की जीवित व्यक्ति के रूप में पुष्टि की गई है।आमतौर पर इंसान 70 से 80 साल ही जीवन जी पाता है, लेकिन जापान में एक ऐसा भी शख्स है, जो 100-200 नहीं, बल्कि पूरे 256 वर्ष की उम्र तक जीवित रहा है।

256 साल तक जीवित रहा ये आदमी
आमतौर पर इंसान 70 से 80 साल ही जीवन जी पाता है। ( फोटो – गूगल )

256 साल तक जीवित रहा ये आदमी

ली चिंग युए का जन्म 3 मई वर्ष 1677 को चीन के कीजियांग जिले में हुआ था, जबकि अन्य लोगों का दावा है कि उनका जन्म वर्ष 1736 में हुआ था। इस व्यक्ति की मृत्यु 6 मई 1933 को हुई थी। वर्ष 1928 में ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ के एक संवाददाता ने लिखा था कि ली के साथ में रहने वाले दुसरे कई बुजुर्गों का कहना था कि जब उनके दादा बच्चे थे तो वो ली चिंग को जानते थे, वो उस समय भी एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति थे।

1930 में ‘न्यूयार्क टाइम्स’ में एक खबर के अनुसार, चीन की चेंगडू यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर वू चुंग-चीएह ने 1827 में ली चिंग को उनकी 150वीं वर्षगांठ, और वर्ष 1877 में उनकी 200वीं वर्षगांठ के मौके पर बधाई दी थी। ली 71 साल की उम्र में मार्शल आर्ट्स ट्रेनर के तौर पर चीन की सेना में शामिल हुए थे। रिपोर्ट के अनुसार ली चिंग ने 24 शादियां की थीं, जिनसे उनके 200 से अधिक बच्चे थे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close