क्या मस्जिद में आई बांग्लादेश क्रिकेट टीम पर जानकर चलाई गई थी गोलियां ?
न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में दो मस्जिदों में 50 राउंड फायरिंग हुई। इस फायरिंग में करीब दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत की खबर है। मस्जिद में बांग्लादेश क्रिकेट टीम नमाज अदा करने आई थी।
फायरिंग के दौरान पूरी टीम ने पार्क के रास्ते भागकर जान बचाई। न्यूजीलैंड में मस्जिदों के दरवाजे बंद रखने का हुक्म दिया गया है। इम मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है।
ICC Chief Executive David Richardson: Our thoughts & sincere condolences go out to families and friends of those affected by this horrendous incident in Christchurch. Both teams, staff & match officials are safe& ICC fully supports the decision to cancel the Test match (file pic) pic.twitter.com/F79rBal4PT
— ANI (@ANI) March 15, 2019
न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में दो मस्जिदों में 50 राउंड फायरिंग हुई
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने क्राइस्टचर्च मस्जिदों पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि हम केवल सहयोगी नहीं हैं, हम सिर्फ साझेदार नहीं हैं, हम परिवार हैं। न्यूजीलैंड हमारा भाई है, आज हम शोक में हैं, हम हैरान हैं, हम स्तब्ध हैं, हम नाराज हैं, और हम न्यूजीलैंड के साथ खड़े हैं।
Four people in custody after shooters target two Christchurch mosques
Read @ANI Story | https://t.co/T9xg42lmVQ pic.twitter.com/7Y8NfcqjL9
— ANI Digital (@ani_digital) March 15, 2019
अब सलाव यह उठ रहा है कि क्या मस्जिद में आई बांग्लादेश क्रिकेट टीम पर जानकर चलाई गई थी गोलियां ?