व्यापारMain Slideतकनीकीराष्ट्रीय
INDIA में Gionee,Huawei,Lenovo,Oppo फोन पर लग सकता है BAN! जानिए वजह
चाइना एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र में जैश-ए-मोहम्मद आतंकी मसूद अजहर को बचा लिया। भारत में चीन के लिए लोगों में गुस्सा है। इसका नतीजा ये हुआ है कि सोशल मीडिया पर भारतीय चीनी सामान का बहिष्कार होने लगा है।
Gionee,Huawei,Lenovo,Oppo फोन पर लग सकता है BAN!
लोग चाइना के सामान पर बैन लगाने की अपील कर रहे हैं। ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने चीनी वस्तुओं पर 300 फीसदी टैरिफ लगाने का सुझाव दिया है, इससे उनके सामान की खपत को ठंडे बस्ते में चली जाएगी।
चाइनीज़ सामान पर बैन लगने से भारत में Gionee,Huawei,Lenovo,Oppo फोन्स पर भी बैन लग सकता है। अब देखने लायक बात यह होगी कि सोशल मीडिया पर चाइना के सामान का बहिष्कार करने वाले लोग, क्या सच में ये सामान लेना बंद करेंगे।