LIVE : सीमा पर तनाव, भारत-पाक कर रहे हैं इसलिए विशेष बैठक
करतारपुर कॉरिडोर को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ी बैठक शुरू हो गई है। यह बैठक अटारी-वाघा सीमा पर भारत की तरफ हो रही है। भारतीय की ओर से केंद्रीय गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, बीएसएफ, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण और पंजाब सरकार के अफसर शामिल हुए हैं।
Punjab: Talks begin between India & Pakistan to discuss and finalize the modalities for the #KartarpurCorridor, at Attari, Amritsar. pic.twitter.com/3dCZufpmak
— ANI (@ANI) March 14, 2019
करतारपुर कॉरिडोर परियोजना पर दोनों देशों के सहमति जताने के तीन महीने बाद यह बैठक हो रही है। यह कॉरिडोर पाकिस्तानी शहर करतारपुर में है। गुरुद्वारा दरबार साहिब को भारतीय पंजाब के गुरदासपुर जिले से जोड़ा जाने पर बात हो सकती है।
करतारपुर कॉरिडोर को लेकर भारत-पाक बैठक के मुख्य बिंदु –
– पाकिस्तान में स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब को भारत से जोड़ेगा कॉरिडोर
– पाकिस्तान के सामने और भी कई मांग रख सकता है भारत
– करतारपुर कॉरिडोर को लेकर भारत-पाकिस्तान की बैठक शुरू है
– दोनों देशों की आपसी सहमति से तीन महीने के बाद हो रही बैठक