‘तुम्हारे बाप की है दिल्ली ?’ – जनसभा में केजरीवाल ने मनोज तिवारी पर साधा निशाना
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी पर निशाना साधते हुए कहा है कि तुम होते कौन हो, तुम्हारे बाप की दिल्ली है ?
Delhi CM Arvind Kejriwal: Today, I have a proposal for Rahul Gandhi to form an alliance of JJP-AAP-Congress in Haryana so that we defeat BJP in all 10 seats in Haryana&it'll play a big role in defeating the Modi-Shah Jodi at national level. In Delhi, we will win without Congress. pic.twitter.com/G6MpukPoNI
— ANI (@ANI) March 13, 2019
तुम्हारे बाप की दिल्ली है ?
दिल्ली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के मुद्दे पर लोकसभा चुनाव लड़ रही है। इसके आगे उन्होंने कहा कि गुजरात, आंध्र, बिहार सब जगह मुख्यमंत्रियों ने धरना दिया, इन राज्यों को भी आधा बना दो।
Can win all 10 LS seats in Haryana if JJP, AAP, Congress ally: Kejriwal
Read @ANI Story| https://t.co/IzA8v7ESGU pic.twitter.com/1VMYZJfkuv
— ANI Digital (@ani_digital) March 13, 2019
मनोज तिवारी को वार करते हुए उन्होंने कहा, ” तुम होते कौन हो दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने वाले। तुम्हारे बाप की दिल्ली है? मनोज तिवारी कौन होता है, दिल्ली को पूर्ण राज्य देने वाला? मनोज तिवारी के पिता जी ने धरना नहीं दिया था।”
हाल ही में मनोज तिवारी ने कहा था कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं दिया जाना चाहिए, क्योंकि ऐसा होने से देश के संघीय ढांचे के लिए खतरा हो सकता है।