BREAKING : मसूद अजहर को GLOBAL आतंकी साबित करने में अब चीन ने भी भरी हामी
पुलवामा आतंकी हमले का ज़िम्मेदार जैश सरगना मसूद अजहर को उसके किए की सज़ा देने के लिए भारत लगातार विदेशों में इस मुद्दे को उठा रहा है। संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा समिति की बैठक में ये तय किया जाएगा कि मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित किया जाए या नहीं। भारत की इस मुहिम में अमेरिका भी साथ है। और तो और अब US की ओर से भी यह कह दिया गया है कि मसूद अजहर ग्लोबल आतंकी घोषित होना चाहिए।
चीन ने भी भरी हामी
अमेरिका का कहना है कि वो और चीन इस बात पर सहमत हैं कि क्षेत्र में शांति स्थापित होनी चाहिए। अगर जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर पर बैन नहीं लगता है, तो शांति का मिशन फेल हो सकता है।
अमेरिका ने अपने इस बयान में कहा है कि भारत-अमेरिका साथ में काम कर रहे हैं, जैश-ए-मोहम्मद एक आतंकी संगठन है और मसूद अजहर भारतीय उपमहाद्वीप में शांति के लिए खतरा है। ऐसे में मसूद को ग्लोबल आतंकी माना जाना चाहिए।