Main Slide

भारतीय रेलवे ने निकाली 1 लाख की नौकरी, जानिए आवेदन करने का पूरा तरीका

भारतीय रेल में नौकरी करने का सपना देख रहे लोगों के लिए अच्छी खबर आई है। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (आरआरसी) ने उस भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जिसका उम्मीदवार काफी समय से इंतजार कर रहे थे।

RR की ओर से जारी किए नोटिफिकेशन के अनुसार इस प्रक्रिया में एक लाख 37 हजार 7 सौ 69 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 मार्च शाम 5 बजे से शुरू हो गई है और उम्मीदवार 12 अप्रैल 2019 तक इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

भारतीय रेलवे ने निकाली 1 लाख की नौकरी
भारतीय रेलवे ने निकाली 1 लाख की नौकरी

भारतीय रेलवे ने निकाली 1 लाख की नौकरी

आवेदन का तरीका –

आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरा नोटफिकेशन देख सकते हैं।आवेदन करने के लिए उम्मीदवार 23 अप्रैल तक फीस का भुगतान करना होगा। वहीं 26 अप्रैल तक आवेदन की फाइनल प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इन भर्ती में ट्रैक मैनटेनेंस ग्रेड-4, हेल्पर असिस्टेंट, असिस्टेंट पोस्टमैन आदि पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

योग्यता-

योग्यता का निर्धारण पद के काम के अनुसार तय किया गया है। पुरुष उम्मीदवारों को 35 किलो वजन के साथ दौड़ में हिस्सा लेना होगा, जबकि महिला उम्मीदवारों को 20 किलो वजन के साथ दौड़ में हिस्सा लेना होगा।

रेलवे ने 1.3 लाख पदों के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए कहा था। इसमें 30 हजार पैरामेडिकल स्टाफ, एनटीपीसी पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसमें एनटीपीसी पदों के लिए 1 मार्च, पैरामेडिकल स्टाफ के लिए 4 मार्च और कई पदों के लिए 8 मार्च से आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close