IANS
लोकसभा चुनाव : अन्नाद्रमुक ने संभावित उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया
चेन्नई, 11 मार्च (आईएएनएस)| तमिलनाडु की सत्तारूढ़ अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (अन्नाद्रमुक) ने सोमवार को लोकसभा के 39 निर्वाचन क्षेत्रों में से 10 पर चुनाव लड़ने वाले संभावित उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया। तमिलनाडु में लोकसभा चुनाव 18 अप्रैल को होने हैं। पार्टी ने एक बयान में कहा कि मुख्यमंत्री के.पलनीस्वामी व उप मुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम भी उम्मीदवारों का साक्षात्कार लेने वालों में शामिल हैं।
उम्मीदवारों ने सालेम, कल्लाकुरिची, नमक्कल, करुर, इरोड, तिरुप्पुर, नीलगिरी, कोयंबटूर, पोलाची व विल्लुपुरम से चुनाव लड़ने के लिए आवेदन किए हैं।
अन्नाद्रमुक ने अब तक पीएमके (7 लोकसभा सीटों), भाजपा (5), डीएमडीके (4) व पुथिया तमिझगम व पुथिया निधि काची (प्रत्येक को एक सीट) के साथ चुनावी गठबंधन किया है।